साइकिलिस्ट द्वारा कोच पर गंभीर आरोपों के बाद साइ ने भारतीय साइकिल टीम वापस बुलाई

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jun 08, 2022 | 12:26 IST

Indian women cycling team called back: स्लोवेनिया में मौजूद भारतीय साइकिलिंग टीम को स्वदेश वापस बुला लिया गया है। ऐसा साइकिलिंग कोच पर महिला साइकिलिस्ट के गंभीर आरोपों के बाद किया गया है।

Cycling news
भारतीय साइकिलिंग टीम को वापस बुलाया गया (Representative image)  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारतीय साइकिलिंग टीम को स्वदेश वापस बुलाया गया
  • स्लोवेनिया में थी भारतीय साइकिलिंग टीम
  • साइ ने कोच पर आरोपों के बाद टीम को वापस बुलाया

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक महिला साइकिल चालक द्वारा मुख्य कोच आर के शर्मा पर ‘अनुचित व्यवहार’ का आरोप लगाने के बाद प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये स्लोवेनिया गयी पूरी भारतीय टीम को वापस बुलाने का फैसला किया है।

भारतीय टीम में पांच पुरुष और एक महिला साइकिल चालक शामिल हैं और पूर्व कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 14 जून को स्लोवेनिया से वापस लौटना था।
साइ ने आरोप लगाने वाली साइकिल चालक को पहले ही वापस बुला लिया है और मामले की जांच के लिये जांच समिति गठित की है।

भारतीय साइकिल महासंघ (सीएफआई) के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने पीटीआई को बताया कि साइ ने वर्तमान दौरे को बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है।

सिंह ने कहा, ‘‘साइ के अधिकारी ने आज सुबह सीएफआई को बताया कि कोच आरके शर्मा सहित पूरे दल को स्लोवेनिया से तुरंत वापस बुलाया जाएगा।’’ यह भी पता चला है कि साइ ने कोच शर्मा को जल्द से जल्द वापस लौटने के लिये अलग से संदेश भी भेजा था।

अगली खबर