नई दिल्ली: अनुभवी सानिया मिर्जा और एकल खिलाड़ी अंकिता रैना तथा करमन कौर थंडी को तुर्की के अंताल्या में 12 अप्रैल से शुरू होने वाले बिली जीन किंग कप एशिया ओशियाना ग्रुप वन स्पर्धा के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। रूतुजा भोसले भी टीम में है जबकि रिया भाटिया ने जील देसाई की जगह ली है।
भारत पिछले साल प्लेऑफ में हारा
भारत को पिछले साल अप्रैल में प्लेऑफ मुकाबले में लाटविया ने 3.1 से हराया था। भारत इसमें चीन, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य और न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। शीर्ष दो टीमें प्लेआफ में पहुंचेंगी। कप्तान विशाल उप्पल ने कहा कि अगले चरण में पहुंचने के लिये टीम को काफी मेहनत करनी होगी।
यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा का बड़ा बयान- 'मैंने जल्दी संन्यास का फैसला ले लिया, अब पछतावा हो रहा है'
'रिया को मौका मिलना चाहिये था'
उन्होंने कहा, 'चयन समिति का मानना था कि ऊंची रैंकिंग होने के कारण रिया को मौका मिलना चाहिये। वह पिछली बार कोरोना महामारी के कारण नहीं खेल सकी थी। क्वालीफिकेशन जोन कठिन है जिसमें चीन और जापान से खतरा होगा।'
यह भी पढ़ें- Australian Open 2022: क्वार्टर फाइनल में हार गई सानिया-राजीव की जोड़ी