सानिया मिर्जा को बेटे के लिये चाहिए इंग्लैंड का वीजा, खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से दखल मांगा

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated May 19, 2021 | 21:34 IST

Sania Mirza asks VISA for her son: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इंग्लैंड में कई टूर्नामेंट खेलने जा रही हैं, इसलिए उनको अपने बेटे के लिए भी वीजा चाहिए।

Sania Mirza with family
Sania Mirza with family  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • सानिया मिर्जा ने की अपने बेटे के लिए वीजा की मांग
  • इंग्लैंड में कई टूर्नामेंट खेलने जा रही हैं सानिया मिर्जा
  • खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से दखल मांगा

नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक से पहले इंग्लैंड में कई टूर्नामेंट खेलने जा रही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के दो साल के बेटे के वीजा के लिये खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। सानिया को छह जून से नाटिंघम ओपन, 14 जून से बर्मिघम ओपन , 20 जून से ईस्टबोर्न ओपन और 28 जून से विम्बलडन में भाग लेना है।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल सानिया ने मंत्रालय से अपने बेटे और उसकी देखभाल करने वाले के लिये वीजा दिलाने में मदद की अपील की है ।सानिया ने कहा कि वह अपने दो साल के बेटे को अकेले छोड़कर एक महीने के लिये यात्रा नहीं कर सकती।’’

इसमें कहा गया ,‘‘मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय से लंदन स्थित भारतीय दूतावास के जरिये इस मामले में मदद की अपील की है।’’ खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘मैंने अनुरोध को मंजूरी दे दी और खेल मंत्रालय के अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार बच्चे को सानिया के साथ यात्रा करने की अनुमति देगी।’’

अगली खबर