दूसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीते राजपूत, रिजवी

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 25, 2020 | 22:40 IST

Sanjeev Rajput and Shahzar Rizvi: जूम' एप के जरिये इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिजवी ने 241.7 अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया। राजपूत ने 24 शॉट के फाइनल में 256.6 अंक बनाये।

sanjeev gupta
संजीव गुप्‍ता 
मुख्य बातें
  • संजीव राजपूत और शहजार रिजवी ने जीत हासिल की
  • राजपूत ने 24 शॉट के फाइनल में 256.6 अंक बनाये और शीर्ष पर रहे
  • 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिजवी ने 241.7 अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया

नई दिल्ली: भारत के संजीव राजपूत और शहजार रिजवी ने शनिवार को दूसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में क्रमश: 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धा फाइनल्स में जीत हासिल की। राजपूत ने 24 शॉट के फाइनल में 256.6 अंक बनाये जिससे वह 10 मीटर एयर राइफल में शीर्ष पर रहे।

ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्प्फ दूसरे और फ्रांस के इटिएने जर्मोंड तीसरे स्थान पर रहे। 'जूम' एप के जरिये इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिजवी ने 241.7 अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया। हमवतन अमनप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और स्‍कॉटलैंड के लुसी इंवास तीसरे स्थान पर रहे।

अगली खबर