स्कॉटलैंड ने 22 साल का सूखा खत्म किया, यूरो 2020 के लिए इन टीमों ने किया क्वालीफाई

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Nov 13, 2020 | 22:04 IST

Scotland football team qualifies for Euro 2020: स्कॉटलैंड की फुटबॉल टीम ने यूरो कप 2020 के लिए क्वालीफाय करते हुए 22 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में जगह पक्की की।

Scotland football team
स्कॉटलैंड फुटबॉल टीम  |  तस्वीर साभार: AP

लंदन, 13 नवंबरः स्कॉटलैंड ने मैच के 90वें मिनट में बराबरी का गोल खाने के बाद पेनल्टी शूटआउट में सर्बिया को 5-4 से हराकर यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। इस जीत के साथ टीम ने 22 साल के लंबे अंतराल (1998 विश्व कप के बाद) के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में जगह पक्की की है। स्कॉटलैंड ने मैच के 52वें मिनट में रेयान क्रिस्टी के गोल से बढ़त बना लिया था लेकिन 90वें मिनट में लुका जोविच के गोल से सर्बिया ने स्कोर 1-1 कर दिया। दोनों टीमें अतिरिक्त समय में भी गोल करने में नाकाम रहीं इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।

स्कॉटलैंड के अलावा हंगरी, स्लोवाकिया और नॉर्थ मेसिडोनिया ने भी प्लेऑफ मुकाबले मे जीत दर्ज कर यूरो 2020 में जगह बनाने में सफल रहे। हंगरी ने रोमांचक मुकाबले के आखिरी पलों में दो गोल कर आईसलैंड को 2-1 से शिकस्त दी। आईसलैंड की टीम ने मैच के 11वें मिनट में बढ़त कायम कर जीत की ओर बढ़ रही थी। हंगरी ने हालांकि 88वें और इंजुरी (90+2) समय में गोल कर पासा पलट दिया।

नॉर्थ मेसिडोनिया ने जॉर्जिया को 1-0 से हराकर पहली बार इस यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। स्लोवाकिया ने अतिरिक्त समय तक चले मैच में उत्तरी आयरलैंड को 2-1 से हराकर यूरो 2020 का टिकट पक्का किया।

अगली खबर