बालों में सफेद मोती लगाकर सेरेना की बेटी ओलंपिया ने ताजा की पुरानी यादें, विलियम्‍स ने जीता अपना पहला मैच

Serena Williams win: अमेरिका की दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स ने अपने आखिरी टूर्नामेंट के पहले दौर का मुकाबला जीता। सेरेना विलियम्‍स जब 17 साल की थीं, तब उन्‍होंने अपना पहला खिताब यहां जीता था।

Serena Williams and her daughter Olympia
सेरेना विलियम्‍स और उनकी बेटी ओलंपिया 
मुख्य बातें
  • सेरेना विलियम्‍स ने अमेरिकी ओपन में जीता अपना पहला मैच
  • सेरेना विलियम्‍स ने दांका कोविनिच को सीधे सेटों में हराया
  • सेरेना विलियम्‍स का मैच देखने के लिए कई दिग्‍गज सेलिब्रिटी आए थे

न्यूयॉर्क: टेनिस को अलविदा कहने जा रही अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने अपने आखिरी टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में पहले दौर का मैच जीत लिया है। सेरेना ने मोंटेनीग्रो की 80वीं रैंकिंग वाली दांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया। जीत के बाद छह बार की अमेरिकी ओपन और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा, 'जब मैं कोर्ट पर उतरी तो दर्शकों के स्वागत से अभिभूत हो गई। बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इसे कभी नहीं भुलूंगी।'

इस मैच को देखने के लिये पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, मार्तिना नवरातिलोवा, माइक टाइसन, सेरेना की दादी और पिता के साथ बेटी भी मौजूद थी। सेरेना ने 1999 में 17 वर्ष की उम्र में यहां पहला खिताब जीता था। सेरेना के अलावा पिछली चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू, एंडी मरे, दानिल मेदवेदेव, कोको गॉ भी दूसरे दौर में पहुंच गए, लेकिन सभी की नजरें सेरेना के मैच पर टिकी थी।

सेरेना विलियम्स ने जब 1999 में 17 वर्ष की उम्र में पहला अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीता था तब बालों में सफेद मोती पहने थे और अब 40 वर्ष की उम्र में वह अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही हैं तो उनकी बेटी ओलंपिया ने मां की तरह ही बाल बनाये हैं। सेरेना ने पहले दौर में दांका कोविनिच को हराने के बाद कहा, 'या तो वह बालों में मोती लगाती या मैं। मैं भी लगाना चाहती थी, लेकिन समय ही नहीं मिला।'

सेरेना ने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था, जब ओलंपिया उनके पेट में थी। वह अब पांच बरस की हो गई है। सेरेना ने कहा, 'उसे भी मोती बहुत पसंद है। मैंने उससे नहीं कहा था, लेकिन उसने खुद बालों में लगाये। बहुत अच्छे लग रहे हैं।'

अगली खबर