सेविला छठी बार बना यूरोपा चैंपियन, इंटर मिलान को भारी पड़ा आत्‍मघाती गोल

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 22, 2020 | 15:06 IST

Sevilla Europa League Champion: बेल्जियम के लुकाकु ने मैच के 74वें मिनट में डिएगो कार्लोस के किक को अपने गोल पोस्ट की तरफ मोड़ दिया और इस आत्मघाती गोल ने सेविला की बढ़त को 3-2 कर दिया।

sevilla won europa league final against inter milan
सेविला ने इंटर मिलान को मात देकर जीता यूरोपा लीग खिताब  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • सेविला ने इंटर मिलान को फाइनल में 3-2 से मात दी
  • सेविला ने छठी बार यूरोपा लीग का खिताब अपने नाम किया
  • इंटर मिलान को लुकाकु का आत्‍मघाती गोल भारी पड़ गया

कोलोन: रोमेलू लुकाकु का आत्मघाती गोल करना इंटर मिलान को भारी पड़ा, जिससे सेविला ने कोविड-19 महामारी के कारण सबसे लंबे समय तक चली यूरोपा फुटबॉल लीग के फाइनल में 3-2 से जीत दर्ज कर छठी बार खिताब अपने नाम किया। लुकाकु ने शुक्रवार को मैच के पांचवें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर इंटर मिलान का खाता खोला, लेकिन इसके लुक डी जोंग ने 12वें और 33वें मिनट में गोल कर सेविला को 2-1 से आगे कर दिया।

सेविला की यह बढ़त हालांकि ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और डिएगो गोडिन ने 35वें मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर कर मैच में इंटर मिलान की वापसी कर दी। बेल्जियम के लुकाकु ने मैच के 74वें मिनट में डिएगो कार्लोस के किक को अपने गोल पोस्ट की तरफ मोड़ दिया और इस आत्मघाती गोल ने सेविला की बढ़त को 3-2 कर दिया जो मैच खत्म होने तक बरकरार रही। सेविला के लिए पिछले सात सत्र में यह चौथा खिताब है।

अगली खबर