SEV vs ATK: सेविला ने अंतिम पलों में गोल किया, चैंपियंस लीग में बनाई जगह

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated May 16, 2022 | 10:46 IST

La Liga, SEV vs ATK, UCL: ला लीगा में खेले गए मैच में सेविला ने एटीके के खिलाफ अंतिम क्षणों में गोल करके ड्रॉ खेला और इसके साथ ही चैंपियंस लीग में जगह बना ली।

Sevilla vs ATK
Sevilla vs ATK  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • सेविला ने चैंपियंस लीग में बनाई जगह
  • एटीके के खिलाफ अंतिम क्षणों में किया गोल
  • ला लीगा के जरिए यूसीएल में एंट्री

सेविला ने खेल के अंतिम क्षणों गोल करके एटलेटिको मैड्रिड से 1-1 से ड्रा खेलकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में चौथे स्थान पर रहकर चैंपियन्स लीग में जगह बनायी।

बार्सिलोना ने भी गेटाफे से गोलरहित ड्रा खेलकर चैंपियन रीयाल मैड्रिड के बाद अपना दूसरा स्थान पक्का किया। इससे उसने सऊदी अरब में होने वाले स्पेनिश सुपर कप में भी अपनी जगह सुरक्षित की।

यूसुफ अल नेसरी के 85वें मिनट में हेडर पर किये गये गोल से सेविला ने लगातार तीसरे साल यूरोप के शीर्ष क्लब टूर्नामेंट में जगह बनायी। एटलेटिको मैड्रिड तीसरे स्थान पर रहने के कारण पहले ही चैंपियन्स लीग में अपना स्थान पक्का कर चुका था। उसकी तरफ से जोस मारिया गिमिनेज ने पहले हॉफ में गोल किया।

अगली खबर