थाईलैंड ओपन: मुक्केबाज सुमित ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में की एंट्री, गौरव चौहान का सफर थमा

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 05, 2022 | 18:40 IST

Thailand Open International Boxing Tournament: मुक्केबाज सुमित ने शानदार जीत के साथ थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कदम रखा है। वहीं, गौरव चौहान का टूर्नामेंट में सफर थम गया।

Boxer Sumit
सुमित ने तिमूर को आसानी से मात दी। @BFI  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट
  • सुमित ने सेमीफाइनल में की एंट्री
  • अब छह भारतीय मुक्केबाज उतरेंगे

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) ने मंगवालर को थाईलैंड के फुकेट में तिमूर नुरसेतोव पर आसान जीत से थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुमित को शुरूआती दौर में बाई मिली थी। पूरे मुकाबले के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कजाखस्तान के नुरसेतोव पर 5-0 की आसान जीत दर्ज की।

इस तरह सुमित अंतिम चार चरण में प्रवेश करने वाले चौथे भारतीय बन गये। मोनिका (48 किग्रा), आशीष कुमार (81 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय मुक्केबाज मोनिका ने थाईलैंड ओपन में किया बड़ा उलटफेर

हालांकि गौरव चौहान (91 किग्रा) का सफर खत्म हो गया जिन्हें कजाखस्तान के 2018 युवा ओलंपिक चैम्पियन ऐबेक ओरालबे से 1-4 से हार मिली।
बुधवार को छह भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरेंगे।

टूर्नामेंट में एशिया, यूरोप, ओसनिया और अफ्रीका के 130 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इसमें स्वर्ण पदक विजेता को 2000 डॉलर, रजत पदक विजेता को 1000 डॉलर और कांस्य पदक विजेता को 500 डॉलर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: 26 साल तक दबदबे के बाद मुक्केबाज पैकियाओ ने लिया संन्यास

अगली खबर