Tokyo Olympic: ओलंपिक विलेज में कोरोना का पहला मामला, आयोजकों ने बताई एक अहम बात

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Jul 17, 2021 | 14:14 IST

Tkyo Olympics registers first Covid-19 case: ओलंपिक विलेज व में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि, आयोजकों ने अहम जानकारी देते हुए कि संक्रमित शख्स खिलाड़ी नहीं है।

Tokyo Olympic
सांकेतिक फोटो  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • टोक्यों ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है
  • ओलंपिक गांव में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है
  • ओलंपिक आयोजकों ने शनिवार को जानकारी दी

टोक्यो: ओलंपिक शुरू होने में महज छह दिन शेष रह गए हैं और इससे पहले टोक्यो खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। आयोजन समिति ने शनिवार को खेल गांव में कोरोना के मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति को कोरोना हुआ है वह नॉन एथलीट है। टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा टकाया ने प्रेस र्वाता में कहा, 'स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।'

व्यक्ति को खेल गांव से बाहर भेजा गया

आयोजकों ने हालांकि उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई है लेकिन उसे खेल गांव से बाहर कर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। खेल गांव गत मंगलवार को खुला था और टोक्यो ओलंपिक के लिए कई एथलीट और अधिकारियों ने यहां चेकइन करना शुरू कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक खेलों की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने कहा, 'हमने कोरोना के मामले रोकने के लिए सभी उपाय किए। हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने हर वो उपाय किए जिससे इस वायरस को रोका जा सके।'

ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा

टोक्यो ओलंपिक को 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा। कोरोना वायरस के कारण यहां चौथी बार स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगाई गई है और दर्शकों को इसमें शामिल होने की मंजूरी नहीं मिली है।

अगली खबर