Tokyo Olympics, Today 29th July: आज किन खेलों में भारतीय एथलीट्स देंगे चुनौती, जानें कितने बजे शुरू होंगे मैच

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jul 29, 2021 | 06:35 IST

India in Tokyo Olympics 2020, Today 29th July: टोक्‍यो ओलंपिक्‍स 2020 के सातवें दिन भारत का पूरा कार्यक्रम यहां जानिए। जानें कौन सा भारतीय एथलीट एक्‍शन में नजर आएगा और उसका मैच कितने बजे शुरू होगा।

pv sindhu
पीवी सिंधू 
मुख्य बातें
  • टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में आज भारत का पूरा कार्यक्रम यहां देखिए
  • पीवी सिंधू और एमसी मैरीकॉम एक्‍शन में नजर आएंगी
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम पिछली हार को भुलाकर दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी

टोक्‍यो: टोक्‍यो ओलंपिक में भारत का गुरूवार का कार्यक्रम इस प्रकार है।

तीरंदाजी :

अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरूष व्यक्तिगत अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच , सुबह 7 . 30 से


बैडमिंटन :

पीवी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला एकल अंतिम 16 , सुबह 6 . 15 से


मुक्केबाजी :

सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरूष प्लस 91 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8 . 15 से

एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16 , दोपहर 3. 35 से


घुड़सवारी :

फौवाद मिर्जा , सुबह छह बजे से


गोल्फ :

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4 बजे से


हॉकी :

भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरूष पूल ए मैच , सुबह छह बजे से


नौकायन:

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह , पुरूषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 5.20 से


सेलिंग :

केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ

नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेसर रेडियल रेस

विष्णु सरवनन , पुरूषों की लेसर रेस


निशानेबाजी :

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन ।


तैराकी :

साजन प्रकाश पुरूषों की सौ मीटर बटरफ्लाइ हीट में , शाम 4:16 बजे से

अगली खबर