सचिन तेंदुलकर के ट्वीट के बाद मारिया शारापोवा से माफी मांगी जा रही है, जानिए पूरा मामला

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Feb 05, 2021 | 12:42 IST

Sachin Tendulkar Maria Sharapova: मारिया शारापोवा के सोशल मीडिया पेज पर मलयालम में बड़ी संख्‍या में संदेश पाए गए। 2015 में शारापोवा ने कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं पहचानती हैं।

maria sharapova
मारिया शारापोवा 
मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर से खफा कई केरलवासियों ने शारापोवा से माफी मांगी
  • शारापोवा ने 2015 में कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती
  • किसान आंदोलन पर तेंदुलकर के ट्वीट से खफा हुए हैं कई फैंस

तिरूवनंतपुरम: किसानों के प्रदर्शन को लेकर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से खफा कई केरलवासियों ने टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी है, जो 2015 में एक इंटरव्यू में इस चैंपियन क्रिकेटर को नहीं जानने के कारण आलोचना का शिकार हुई थी। अधिकांश ने जहां दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी से माफी मांगी है, तो कुछ ने उन्हें केरल आने का न्यौता भी दिया है। 

एक ने मलयालम में लिखा, 'शारापोवा आप सचिन के मामले में सही थी। उसमें ऐसा गुण नहीं है कि आप उसे जानें।' अपने ट्विटर हैंडल पर संदेशों की बाढ़ देखकर शारापोवा ने बुधवार को ट्वीट किया, 'किसी और को वर्ष के बारे में कोई कन्फ्यूजन है।' 

तेंदुलकर समेत कई क्रिकेट सितारों और फिल्मी हस्तियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में वैश्विक हस्तियों के उतरने के खिलाफ सरकार का समर्थन किया था। तेंदुलकर ने लिखा था, 'भारत की सम्प्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। विदेशी ताकतें दर्शक हो सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारत को भारतीय जानते हैं और वे ही भारत के लिये फैसला लेंगे। एक देश के रूप में एकजुट होने की जरूरत है।'

शारापोवा ने 2015 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तेंदुलकर को नहीं जानती। इसके बाद भारतीय प्रशंसकों ने उनकी काफी आलोचना की थी।

अगली खबर