वेन रूनी ने फुटबॉल से पूरी तरह लिया संन्‍यास, डर्बी काउंटी के बने फुलटाइम मैनेजर

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Jan 16, 2021 | 16:00 IST

Wayne Rooney: 35 साल के रूनी नवंबर से ही क्लब के अंतरिम मैनेजनर थे, लेकिन अब क्लब प्रबंधन ने उन्हें ढाई साल का फुल कांट्रैक्ट सौंप दिया है। क्लब के इस फैसले के बाद रूनी ने बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लिया है।

wayne rooney
वेन रूनी 
मुख्य बातें
  • वेन रूनी ने फुटबॉल से पूरी तरह संन्‍यास ले लिया है
  • रूनी डर्बी काउंटी के फुलटाइम मैनेजर बन गए हैं
  • रूनी को क्‍लब ने ढाई साल का अनुबंध सौंप दिया है

लंदन: मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है और अब वह सेकेंड टीयर टीम-डर्बी काउंटी के फुलटाइम मैनेजर बन गए हैं। क्लब ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

35 साल के रूनी नवंबर से ही क्लब के अंतरिम मैनेजनर थे, लेकिन अब क्लब प्रबंधन ने उन्हें ढाई साल का फुल कांट्रैक्ट सौंप दिया है। क्लब के इस फैसले के बाद रूनी ने बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड के लिए 120 मैचों मे खेलते हुए रूनी ने 53 गोल किए। वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक इंटरनेनल गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

क्लब फुटबॉल की बात करें तो रूनी मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल और इस क्लब के लिए सबसे अधिक गोल किए। मैन यु से अलग होने के बाद वह थोड़े समय के लिए एवर्टन के लिए खेले और फिर मेजर लीग सॉकर के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद रूनी ने डर्बी काउंटी के साथ करार किया।

अगली खबर