जब फुटबॉल के आकार का केक काटने से माराडोना ने किया था इंकार, विजयन नहीं भूल पाते वो पल

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Nov 26, 2020 | 16:29 IST

Diego Maradona: भारत के महान फुटबॉलर आई एम विजयन ने डिएगो माराडोना से जुड़ा एक किस्‍सा बताया था। विजयन ने कहा कि माराडोना ने फुटबॉल के आकार का केट काटने से इंकार कर दिया था।

diego maradona
डिएगो माराडोना 
मुख्य बातें
  • डिएगो माराडोना ने फुटबॉल के आकार का केक काटने से किया था इंकार
  • विजयन ने कहा कि इससे पता चला कि फुटबॉल और मैदान की माराडोना के लिए क्‍या अहमियत है
  • डिएगो माराडोना का 60 साल की उम्र में निधन हो गया

नई दिल्ली:  फुटबॉल के लिये डिएगो माराडोना का जुनून और प्यार किसी से छिपा नहीं है और भारत के महान फुटबॉलर आई एम विजयन ने तो इसे करीब से देखा, जब अर्जेंटीना के इस दिग्गज ने फुटबॉल के आकार का केक काटने से इनकार कर दिया था। कुछ साल पहले केरल में एक निजी कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विजयन को माराडोना के साथ समय बिताने का मौका मिला था।

उन्होंने पीटीआई से कहा, 'कन्नूर में 2012 में मैंने देखा कि माराडोना के लिये फुटबॉल के क्या मायने हैं। समारोह में मैदान के आकार का एक केक बनाया गया था, जिसमें सबसे ऊपर फुटबॉल रखी थी। माराडोना ने जब इसे देखा तो उन्होंने केक काटने से इनकार कर दिया।' विजयन ने कहा कि उस घटना से उन्हें पता चला कि फुटबॉल और मैदान की माराडोना के लिये क्या अहमियत है।

उन्होंने कहा, 'उन्होंने केक का बाहरी हिस्सा ही काटा। मैं कह सकता हूं कि स्टेज पर उनके साथ दो मिनट फुटबॉल खेलना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से है।' विजयन ने कहा कि माराडोना का बेलागपन और बच्चों की तरह उत्साह उनके जीवन की कई समस्याओं का कारण रहा।

उन्होंने कहा, 'वह दिल से बच्चे ही थे और अपने बेलागपन के कारण समस्याओं से घिर जाते थे। वह साफ साफ कहने में विश्वास रखते थे। वह भले ही हमारे बीच नहीं हो, लेकिन फुटबॉलरों के दिलों में वह हमेशा रहेंगे। मेरे लिये वह भगवान हैं और भगवान कभी मरते नहीं।'

अगली खबर