विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप हुईं कोरोना संक्रमित

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Nov 01, 2020 | 03:04 IST

विश्न की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी और विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने ये जानकारी स्वयं सोशल मीडिया पर साझा की है।

Simona Halep
सिमोना हालेप 

वॉशिंगटन: विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप ने बताया कि वह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आयी हैं और उनमें इस बीमारी के 'हलके लक्षण' हैं। रोमानिया की इस 29 साल की खिलाड़ी ने ट्वीट कर बताया कि वह अपने घर में पृथकवास पर हैं और इसके हलके लक्षण से वह उबर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। हम साथ मिलकर इससे निपटेंगे।'

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हालेप 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विम्बलडन चैम्पियन बनीं थीं। कोविड-19 के कारण इस साल विम्बलडन का आयोजन नहीं हो सका। उन्होंने इस महामारी के डर से यूएस ओपन में भाग नहीं लिया था।

अगली खबर