विश्व के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन हुए कोरोना संक्रमित

दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दुनिया के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

Dustin Johnson
डस्टिन जॉनसन  |  तस्वीर साभार: Twitter

लास वेगास: विश्व के नंबर एक गोल्फर डस्टिन जॉनसन को कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाया गया है जिसके कारण उन्हें शैडो क्रीक में होने वाले सीजे कप से हटना पड़ा। पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) टूर ने बयान में कहा कि जॉनसन ने अधिकारियों को बताया कि उनमें कोविड-19 के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने एक अन्य परीक्षण करवाया जो पॉजीटिव आया है।

जॉनसन अभी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। पहली बार फेडएक्स कप जीतने के बाद उन्हें पीजीए टूर का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। उन्होंने पिछले महीने यूएस ओपन में भाग लेने के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है।

जॉनसन ने बयान में कहा, 'निश्चित तौर पर मैं काफी निराश हूं। मैं इस सप्ताह खेलने को लेकर तैयार था लेकिन अब मुझे जल्द से जल्द वापसी करने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने होंगे।'

अगली खबर