साल 2020 में कोरोना वायरस के चलते फरवरी-मार्च से ही विश्व खेल जगत में गतिविधियां बंद ठप पड़ गईं। खेलों की दुनिया में लंबे समय बाद पहली बार ऐसा कुछ हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। यहां तक कि ओलिंपिक जैसे बड़े खेल आयोजन को भी स्थगित करना पड़ा। हालांकि, वक्त गुजरने के साथ-साथ विश्व खेल जगत धीरे-धीरे दोबारा पटरी पर लौट रहा है। तमाम मुश्किलात के बावजूद इस साल खेलों की दुनिया में कई खास पल देखने को मिले। किसी टीम ने जहां तीन दशक के बाद ट्रॉफी जीती तो वहीं किसी दिग्गज खिलाड़ी ने अपने खेल को अलविदा कह दिया।
साल 2020 में विश्व खेल जगत के 8 खास पल
1. लिवरपूल ने 30 सालों में पहली बार प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीता
2. नोवाक जोकोविच ने इस साल 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया
3. टोक्यो ओलंपिक 2020 को रद्द कर दिया गया, दूसरे विश्व युद्ध के पहली बार ऐसा हुआ
4. डब्ल्यूडब्ल्यूई के महान पहलवान द अंडरटेकर ने इस खेल से रिटायरमेंट लिया
5. टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने पहला एटीपी फाइनल्स खिताब जीता
6. लियोनल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने का फैसला किया है, उनका करार अगले साल समाप्त हो जाएगा
7. फॉर्मूला-1 रेसर लुइस हैमिल्टन ने माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की
8. इस साल फुटबॉल प्रेमियों को एक बड़े दुख का सामना करना पड़ा। महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
क्या आपको मालूम है कि महान रेसर शूमाकर ने कितने विश्व चैंपियनशिप खिताब जीते?
1. दस
2. सात
3. नौ
4. पांच