मिल्खा सिंह का एक दशक से अधिक तक ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में दबदबा रहा। 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और एशियन गेम्स में 4 गोल्ड मेडल जीते। इन मेडल के जरिए उनकी शोहरत घर-घर तक पहुंची। वह ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीत सके, लेकिन 1958 में कार्डिफ में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्हें एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। उन्होंने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मी (440 गज की दूरी पर) में गोल्ड अपने नाम किया।