WWE में इस समय लगातार रिंग में भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) का जलवा देखने को मिल रहा है। पिछले दो महीनों से उनके सामने जो भी आया है वो बच नहीं पाया है और उन्होंने अपने दुश्मनों की हालत खराब की है। 8 अगस्त 1988 को उत्तर प्रदेश के गोपीगंज शहर में जन्में वीर महान का बचपन तो भारत में ही बीता, लेकिन बाद में जब उन्हें पिचिंग में सफलता मिली तो उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स शिफ्ट होने का निर्णय लिया। अब तक क्रिकेट और हॉकी में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत का रोमांच देखने को मिलता था। मगर इस साल डब्ल्यूडब्ल्यूई में भी भारत-पाकिस्तान जंग देखने को मिली। रॉ के सेगमेंट में भारतीय सुपरस्टार रिंकू सिंह का पाकिस्तानी रेसलर मुस्तफा अली से मुकाबला हुआ। वीर महान ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की। उन्हें रेफरी द मिज का भी भरपूर समर्थन मिला। वीर महान को दूसरे प्रतिद्वंदी की तुलना में अली से काफी ज्यादा टक्कर मिली। अंत में वीर महान ने पहले अली के ऊपर मिलियन डॉलर आर्म हिट किया और आखिरकार उन्हें अपने सबमिशन मूव सर्विकल क्लच में जकड़ लिया। अली के पास टैपआउट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। इसी के साथ वीर महान ने अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा और इस बार उन्होंने मुख्य सुपरस्टार के खिलाफ जीत दर्ज की।