Bio Bubble Explained: इवेंट को कोरोना से सुरक्षित रखने वाला बायो बबल आखिर है क्या

स्पोर्ट्स
Updated Aug 08, 2021 | 17:46 IST

Bio Bubble kya hai: कोरोना काल में क्रिकेट समेत कई इवेंट बायो बबल के तहत किए जा रहे हैं। यहां आप जानें कि बायो बबल है क्या और किस तरह इसमें खिलाड़ियों को सुरक्षित रखा जाता है।

जब से कोरोना काल आया है तब से खेलों की दुनिया में बायो बबल शब्द जुड़ गया है। हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज में एक बार फिर बायो बबल में सेंध लगी। टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले आईपीएल और इंग्लैंड दौरे में भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब बायो बबल के बीच कुछ खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बायो बबल में सेंध की खबरों से अलग ध्यान देने की बात ये है कि आजकल हो रहे ज्यादातर इवेंट्स बायो बबल के जरिए ही संभव हो पा रहे हैं तो आखिर ये क्या सिस्टम है इसे समझते हैं. वीडियो में जानिए पूरा ब्योरा.

अगली खबर