ये साइकिल है या स्कूटर..कोविड 19 के कारण पिता ने नहीं दिलाया साइकिल तो 8 वीं के छात्र ने कर डाला ये चमत्कार

कोविड 19 के चलते पिता ने साइकिल नहीं दिलाया तो 8वीं के छात्र ने अपने घर पर ही अनोखी साइकल का आविष्कार कर डाला जो सामने सो स्कूटर की तरह दिखता है पर काम साइकिल की तरह करता है।

boy made cycle cum scooter
8वीं के छात्र ने बनाई ये अनोखी साइकल 

लुधियाना के लखोवल गांव के 8वीं कक्षा का छात्र हरमनजोत ने अपने पिता की मदद से मिलकर एक साइकिल बनाई है जो सामने से देखने पर स्कूटर लगती है लेकिन वह काम साइकिल की तरह करती है। उसे सामान्य साइकिल की तरह पैडल मारकर चलाया जा सकता है। हरमनजोत ने बताया कि कोविड 19 के दौरान मेरे पिता मुझे साइकल खरीद कर नहीं दे सके इसलिए हमने मिलकर ये साइकिल बनाई है।

इसकी एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें हरमनजोत अपने घर से साइकिल लेकर निकलता है और उसे चलाते हुए काफी दूर तक निकल जाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सड़क पर अपनी अनोखी साइकिल चलाते हुए जा रहा है।

सामने से देखने पर पहली बार तो किसी को भी लगता है कि ये लड़का स्कूटर चला रहा है पर पास से आने पर उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता। इस साइकिल में आगे का पहिया और आगे की पूरी बनावट स्कूटर की है लेकिन पीछे का हिस्सा और पहिया दोनों साइकिल का है।  

अगली खबर