नई दिल्ली: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जा रहा है, इस दिन बहन अपने भाई को राखी (Rakhi) बांधती है और भाई जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है। कहते हैं भाई-बहन का रिश्ता बेहद अनमोल होता है और ये प्यार की डोर से बंधा होता है और रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का मौका ऐसा होता है जब इसपर ये प्यार दर्शाया जाता है।
कई बार दूरियों की वजह से बहनें भाई को राखी बांधने नहीं जा पाती हैं इसकी टीस उनके मन में रहती है, लेकिन वो दूर से ही सही अपने भाई की मंगलकामना करती हैं और अपना प्यार प्रेषित करती हैं।
रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर भाई-बहन के प्यार को झलकाती एक सारगर्भित कविता-
ना टूटेगा ये, बन्धन कभी
डॉ. श्याम सुन्दर पाठक ‘अनन्त’
( लेखक उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर नोएडा में कार्यरत हैं )