Obama ने राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता, तो लोगों ने 'माफी मांगो ओबामा' ट्रेंड करवाकर कसा तंज

Barack Obama on Rahul Gandhi: बराक ओबामा द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में की गई टिप्पणी के बाद ओबामा सोशल ओबामा में ट्रेंड करने लगे हैं। लोग 'माफी मांगो ओबामा' के बहाने राहुल पर तंज कस रहे हैं।

After Barack Obama's comment on Rahul Gandhi Twitter users sharing memes says Maafi maang Obama
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'माफी मांगो ओबामा', जानिए इसकी वजह 
मुख्य बातें
  • बराक ओबामा ने अपने संस्मरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र किया
  • ओबामा ने राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता
  • ओबामा के बयान पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ माफी मांगो ओबामा', लोग कस रहे हैं तंज

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी आजकल खूब सुर्खियों में है। ओबामा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय में महारत हासिल’ करने की योग्यता और जूनून की कमी है। इसके बाद ट्विटर पर ओबामा और राहुल ट्रेंड करने लगे। साथ ही '#माफ़ी_माँग_ओबामा' भी ट्रेंड करने लगा।

इस बहाने लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर तंज भी कस रहे हैं। कुछ लोग जहां राहुल गांधी का बचाव कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी पर तंज कसने वालों की भी कमी नहीं है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'प्रिय बराक ओबामा ने अपनी नई किताब में राहुल गांधी पर कुछ लिखा, जिससे भाजपा समर्थकों और पत्रकारों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने का मौका मिला है।'

एक कांग्रेस समर्थक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाभारत में पासे पर शकुनि का नियंत्रण था और उसने छल से चौपड़ जीती लेकिन कुरुक्षेत्र की लड़ाई में पांडव जीते। सच्‍चाई वक्‍त लेती है मगर जीत हमेशा उसी की होती है। राहुल गांधी विजेता साबित होंगे।' वहीं दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, 'लगता है ओबामा भी मोदी से मिल गए हैं।'

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्ववीट्स के बहाने राहुल गांधी गांधी पर मौज ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हम इसे सहन नहीं करेंगे मिस्टर ओबामा। आप कैसे हमारे सबसे बड़े स्टार कैंपेनर की बेइज्जती कर सकते हैं।'

राहुल गांधी हम आपके साथ हैं। वहीं एक यूजर ने गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम जान दे देंगे इसके लिए, आप क्या बात कर रहे हो।'

अगली खबर