नई दिल्ली: आज 14 अप्रैल है जिसे देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। आज यानी 14 अप्रैल के इस दिन को हम अम्बेडकर जयंती सहित "समानता दिवस" और "ज्ञान दिवस" के रूप में भी मनाते हैं। अंबेडकर जी की पहली जयंती सदाशिव रणपिसे द्वारा पुणे शहर में 14 अप्रैल 1928 को मनाया गया था और उसी के बाद से आंबेडकर जयंती की प्रथा की शुरुआत हुई।
डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में समानता के लिए संघर्ष किया और इसी कारण समानता और ज्ञान के प्रतीक माने जाते है। इनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। इनके पिता रामजी मालोजी सकपाल और माता भीमाबाई मुरबादकर थे। अंबेडकर जयंती के मौके पर आप ये बधाई संदेश लोगों को भेज सकते हैं।
आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान,
अंबेडकर जयंती 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
नींद अपनी खोकर जगाया हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को,
जमाना कता हैं “बाबासाहेब अंबेडकर” जिनको,
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी रातों की कहानी
सितारों ने लिखी हम नहीं है किसी के गुलाम
क्योंकि हमारी ज़िन्दगी बाबासाहब जी ने लिखी
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण मे,
नमन है उस बाबा के चरण मे,
बने उस बाबा के चरणों की धुल,
आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नजरों से नजारा देखा कभी पहले कोई ऐसा नजारा नहीं देखा,
आसमान में जब भी देखा
तुझ जैसा सितारा नहीं देखा
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कर गुजर गए जो वो भीम थे!
दुनिया को जगाने वाले भीम थे!
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे
हैप्पी अंबेडकर जयंती 2021
जिसने सबको समझा एक समान ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महानसबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया. अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...।
"अंबेडकर जी ने हमे बलवान बना डाला है हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है नये युग की हमे पहचान बना डाला है और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है. Wish you a very Happy Ambedkar Jayanti...।"
"ज्ञान के अथाह सागर, डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर उन्हें सादर नमन ...।"
"नींद अपनी खोकर जगाया हमको आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको कभी मत भूलना उस महान इंसान को जमाना कहता हैं बाबा साहेब आंबेडकर जिनको. Happy Birthday Baba Saheb ...।"
"कर गुजर गए वो भीम थे, भारत को जगाने वाले भीम थे, हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे. आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...।"
"मैं एक समुदाय की प्रगति को उस प्रगति की डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है— Dr B R Ambedkar...।"
–
"ना छुरी रखता हुँ, ना पिस्तोल रखता हुँ, जय भिम वाला हुँ, दिल में जिगर और इरादों में तेज़ धार रखता हुँ. Happy Ambedkar Jayanti...।"
"हम जब चलते है तो देखने वालों का दिल मचल जाता है, हम जब ठहरते है तो तूफान भी ठहरता है, हमें बदलने की कोशिश भी मत करना, क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा इतिहास बदल जाता है. . Happy Ambedkar Jayanti 2021...।"
"फूलों की कहानी बहारों ने लिखी, रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं है किसी के गुलाम, क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी.. ।
"देश के लिये जिन्होंने विलास को ठूकराया था, गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था, जिसने हम सबको तूफानो से टकराना सिखाया था, देश का था अनमोल दिपक जो “बाबा साहेब” कहलाया था, आज उसकी बातों को हम दिल से अपनायेंगे, सब मिलकर आंबेडकर जयंती मनायेंगे. Happy Babasaheb Ambedkar Jayanti 2021...।" .
– "हम हैं दरिया हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ निकल जाएंगे, वहीं रास्ता बना लेंगे. आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...।" .
– "सिर ऊँचा उठाकर जीना सिखाया मेरे भीम ने, शिक्षा का महत्व समझाया मेरे भीम ने, जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे भीम ने, आज मैं बहुत ऊँचा उठा हूँ मुझे ऊँचा उठाया मेरे भीमने. हैप्पी आंबेडकर जयंती...।" .