3 दिन के दूधमुंहे ने पास की 8वीं की परीक्षा! ट्रांसफर सर्टिफिकेट में झोल, जानें क्‍या है मामला

बिहार में एक स्‍कूल की ओर से जारी ट्रांसफर सर्टिफिकेट ने कई लोगों को चौंका दिया है। इसके मुताब‍िक, महज 3 दिन के एक बच्‍चे ने 8वीं की परीक्षा पास कर ली है।

3 दिन के दूधमुंहे ने पास की 8वीं की परीक्षा! ट्रांसफर सर्टिफिकेट में झोल, जानें क्‍या है मामला
3 दिन के दूधमुंहे ने पास की 8वीं की परीक्षा! ट्रांसफर सर्टिफिकेट में झोल, जानें क्‍या है मामला  |  तस्वीर साभार: Representative Image

पटना : बिहार के एक स्कूल ने ऐसा ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया है, जिसके मुताबिक 3 दिन के बच्चे ने 8वीं कक्षा पास की है। ट्रांसफर सर्टिफिकेट के मुताबिक छात्र का जन्म 20 मार्च, 2007 को हुआ था और उसने 23 मार्च, 2007 को परीक्षा पास कर ली थी।

जिस छात्र प्रिंस कुमार को यह सर्टिफिकेट जारी किया गया है, उसने मीडिया को बताया, 'मैंने मुजफ्फरपुर के गोसाईदास तेनगारी सरकारी स्कूल से 23 मार्च, 2007 को कक्षा 8 पास की। वहीं स्कूल ने टीसी में मेरी जन्मतिथि 20 मार्च, 2007 लिख दी है।'

स्‍कूल ने नहीं सुनी छात्र की बात

दिलचस्प बात यह है कि स्कूल की प्रिंसीपल ने यह गलती देखे बिना उस पर हस्ताक्षर भी कर दिए। छात्र के मुताकि, 'जब मैं इस मामले को लेकर स्कूल गया और प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की तो स्कूल वालों ने मुझे स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मेरे पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से संपर्क किया और उन्होंने इसमें लिपिकीय गलती होने की बात स्वीकार की।'

मुजफ्फरपुर डीईओ ने कहा, 'यह एक लिपिकीय गलती थी और हम इसे जल्द ही ठीक कर देंगे। हमने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।'

इससे पहले भी ऐसी ही एक गलती में मुजफ्फरपुर के भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीपी द्वितीय वर्ष के छात्र के एडमिट कार्ड में पिता का नाम इमरान हाशमी और मां का नाम सनी लियोनी लिख दिया था।

अगली खबर