नई दिल्ली : जानलेवा कोरोनावायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। दुनिया के लगभग हर कोने से हर रोज कोरोनावायरस से जुड़ी कोई ना कोई अप्रिय घटना सुनने को आती है। केवल चीन में ही इस गंभीर व जानलेवा वायरस से होने वाली बीमारी से मरने वालों की संख्या 50 के पार हो गई है जबकि 15 हजार से भी ज्यादा लोग इससे पीड़ित बताए जा रहे हैं। भारत में भी इस बीमारी से पीड़ित कई मरीजों की पहचान की गई है जिन्हें अस्पताल में लगातार डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोरोनावायरस से पीड़ित एक बुजुर्ग कपल बिस्तर पर पड़े अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। इन दोनों की उम्र 80 साल के करीब है। ये वीडियो एक अस्पताल की है जहां पर ये दोनों (कपल) भर्ती हैं और एक ही कमरे में अलग-अलग बिस्तर पर पड़े एक दूसरे को हमेशा के लिए एक दूसरे की जिंदगी से अलविदा कह रहे हैं। ये वीडियो काफी भावुक करने वाला है।
सोशल मीडिया पर इनकमिंग मीम्स के हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसपर कैप्शन में लिखा गया है कि कोरोनावायरस से पीड़ित ये कपल आईसीयू में हैं और अपने जीवन की आखिरी घड़ी में एक दूसरे को अलविदा कह रहे हैं। ये उनके जीवन के कुछ अंतिम क्षण हैं और उनकी ये आखिरी मुलाकात है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही इस कपल के प्रति अपनी सहानुभूति जता रहे हैं। ये वीडियो हर किसी को काफी भावुक करने वाला लग रहा है।
इस वीडियो को देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोनावायरस का खतरा अब नियंत्रण से बाहर हो चुका है। क्या बड़े क्या बूढ़े बच्चे युवा हर कोई इस बीमारी से गंभीर रुप से जूझ रहा है।