19 साल पुलिस में सेवा देने के बाद पता चली ये बात, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

एक व्यक्ति जिस पर हत्या का आरोप था उसने 19 साल तक पुलिस में अपनी सेवा दी। जब इस मामले का पता 19 साल बाद पता चला तो उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

POLICE
पुलिस  |  तस्वीर साभार: BCCL

रूद्रपुर : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में ह्त्या का एक आरोपी न केवल राज्य पुलिस में भर्ती हो गया, बल्कि वह 19 साल तक राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात भी रहा। वर्तमान में यह सिपाही अल्मोड़ा जिले में तैनात है। इस सिपाही को जब उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एक अदालत ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई, तब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

अब इस सिपाही के खिलाफ पंतनगर पुलिस थाने में ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक जोध सिंह तोमक्याल ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2001 में बरेली के अभयपुर थाना कैंट का मुकेश कुमार उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था।

हाल में नरेश कुमार नामक व्यक्ति ने एसएसपी अल्मोड़ा को जानकारी दी कि मुकेश कुमार 1997 में बरेली में हुई एक ह्त्या में आरोपी रहा है और इस मामले में वहां की एक अदालत ने उसे पांच अन्य के साथ उम्रकैद की सज़ा सुनाई है।

अगली खबर