'हमारे को दवाओं से नहीं, पेग से असर होगा', दिल्ली में शराब खरीदने आई महिला की अजीब दावा Video

Delhi Lockdown : पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक दुकान पर एक महिला भी शराब खरीदने पहुंची। उसने कहा कि 'इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, ये अल्कोहल फायदा करेगी...मझे दवाओं से असर नहीं, पेग से अगर होगा।'

Delhi woman claims vaccination will not benefit but alcohol work
दिल्ली में शराब खरीदने आई महिला की अजीब दावा। 

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की। लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया। शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगत ही बड़ी संख्या में लोग ठेकों पर शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़े। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक दुकान पर एक महिला भी शराब खरीदने पहुंची। उसने कहा कि 'इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, ये अल्कोहल फायदा करेगी...मझे दवाओं से असर नहीं, पेग से अगर होगा।' शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। लोग बड़ी मात्रा में स्टॉक खरीदते नजर आए।   

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी लोग बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए पहुंचे थे। 

अगली खबर