नई दिल्ली: कहते हैं हिम्मत के आगे बड़ी से बड़ी मुश्किलें बौनी साबित हो सकती है। अगर डटकर मुसीबत का मुकाबला किया जाए तो कई गुना ज्यादा ताकतवर विरोधी को भी हराया जा सकता है। इस बात की तस्दीक करने वाला एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जहां एक कुत्ता एक साथ अपने से कई गुना बड़े और शक्तिशाली शेर और शेरनी से जा भिड़ा। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (आईएफएस) सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर किया है जो इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है।
वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकडों पर बार लाइक और रिट्वीट किया गया है। 11 मार्च को शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शेर और शेरनी मैदान में बैठे हुए हैं और तभी यहां एक कुत्ता पहुंचता है। अचानक पहुंचे जानवर को देखकर दोनों उत्तेजित हो जाते हैं और हमला करने के लिए आगे बढ़ते हैं।
शायद यहां अगर कुत्ता भागने की कोशिश करता तो मारा जाता और उसने परिस्थिति को सही ढंग से भांपते हुए मुकाबला करने का फैसला किया। बिना डरे जानवर ने शेर और शेरनी दोनों पर भौंकना शुरु कर दिया जिसके बाद जंगल के राजा कहने जाने वाले शेर खुद पीछे हटते दिखाई दिए। इतनी ही नहीं शेर और शेरनी दोनों की ओर भौंकते हुए कुत्ते ने झपट्टा भी मारा।
यहां कई लोगों ने वीडियो पर रिएक्शन दिए और कई को तो कोरोना वायरस की भी याद आ गई। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कुत्ते को कोरोना वायरस हो और इसलिए शेर उससे डर रहे हों। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह है हिम्मत अगर कोशिश की जाए तो नामुमकिन भी मुमकिन जैसा लगने लगता है। यहां आप वीडियो और सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं को देख सकते हैं।