Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी हिंदुओं के लिए बहुत खास दिन होता है। इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल यह त्योहार मनाया जाता है। यह पूजा 10 दिनों तक होती है। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का धूमधाम के साथ विसर्जन किया जाता है। इस त्योहार पर लोग गणपति बप्पा को अपने घर लाते हैं और 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है।
इस बीच बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने नन्हे हाथों से गणपत्ति बप्पा की बहुत ही सुंदर मूर्ति बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर गणेश भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि आनंद महिंद्रा हमेशा ही टैलेंटेड लोगों की सराहना और मदद करते रहे हैं। उन्होंने इस छोटे बच्चे के टैलेंट की भी जमकर सराहना की है। देखें वीडियो-
वीडियो में आपको एक छोटा बच्चा नजर आ रहा होगा। यह बच्चा गणपति की मूर्ति को तराशता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे के हाथ का जादू ऐसा है, जिससे आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हो गए। इसके बाद उन्होंने बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए उसकी जमकर तारीफ की। आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'बच्चे के हाथ महान मूर्तिकार (Sculptor) की तरह चलते हैं। मुझे आश्चर्य है कि क्या इसके जैसे बच्चों को वैसा प्रशिक्षण मिलता है, जिसके ये हकदार हैं या इन्हें अपनी प्रतिभा (Art) को छोड़ना होगा?'