पेरिस : आज ई-मेल, व्हाट्स एप का जमाना है, जब लोग अपने मनोभावों को व्यक्त करने के लिए इंतजार नहीं करते। ऐसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से लोग जल्द से जल्द अपना संदेश दूसरों तक पहुंचा देते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब लोग संदेश भेजने के लिए कबूतरों का इस्तेमाल करते थे। ऐसा ही एक संदेश तकरीबन 100 साल से भी अधिक समय बाद मिला है, जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
यह संदेश किसी जर्मन सैनिक द्वारा भेजे जाने का अनुमान जताया जा रहा है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक दंपति को सितंबर माह में पूर्वी फ्रांस के एल्सास क्षेत्र में टहलने के दौरान एक छोटा सा एल्यूमीनियम कैप्सूल मिला था, जिसे खोलने पर उन्होंने पाया कि ट्रेसिंग पेपर पर जर्मन में कुछ लिखा गया है, जिसे पढ़ना बहुत मुश्किल है।
लिंज म्यूजियम के क्यूरेटर ली पेरिसियन डोमिनिक जार्डी के अनुसार, इसे संभवत: 1910 में भेजा गया। इस पत्र को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आखिर चीजें कहां गलत हो गईं? क्या कबूतर के साथ कुछ अप्रत्याशित हो गया या फिर जो संदेश भेजा गया था, वह अपने गंतव्य तक पहुंच गया था? ऐसे कई दिलचस्प सवाल इसे लेकर किए जा रहे हैं।