गुजरात के राजकोट में 'महात्मा गांधी' ने कराया कोविड-19 का टेस्ट, लोगों से की ये अपील

गुजरात के राजकोट में 10 साल के एक बच्चे ने महात्मा गांधी के ड्रेस में मास्क पहन कर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया।

10 year old boy covid-19 test
10 वर्षीय बच्चे का कोरोना टेस्ट  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली : गुजरात के राजकोट में एक 10 वर्षीय बच्चे को महात्मा गांधी के ड्रेस में कोविड-19 का टेस्ट कराने ले जाया गया। बच्चे ने कहा कि मेरा स्वैब सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए लिया गया। लोगों को टेस्ट को लेकर ज्यादा पैनिक नहीं होना चाहिए। हमारा देश तभी स्वस्थ होगा जब हम इसमें सहयोग करेंगे।

आपको बता दें कि गुजरात में मंगलवार को 1,381 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिससे यहां इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,36,004 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,442 पहुंच गई।
 

विभाग के अनुसार अहमदाबाद में कोविड-19 के तीन, वड़ोदरा में दो तथा गांधीनगर एवं राजकोट में एक एक मरीज की जान चली गयी। विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,383 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई । इसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की तादाद 1,15,859 पहुंच गई है। गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 85.19 फीसद हेा गयी है। फिलहाल 16,703 मरीज उपचाराधीन हैं।

सूरत में 311 और अहमदाबाद में 195 नये मरीज सामने आये। अहमदाबाद में इस महामारी के कुल मामले 36,650 हो गये। शहर में तीन और मरीज की जान चले जाने से इस महामारी से जिले अबतक 1825 लेागों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद जिले में 236 मरीजों को संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। अबतक 30,572 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। विभाग के मुताबिक, अबतक 43,56,062 नमूनों की जांच की गई है।

अगली खबर