रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भाई और बहन के बीच के मजबूत रिश्ते का त्यौहार है इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं तो वहीं भाई भी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं और भाई अपनी बहनों को भेंट भी देते हैं, हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
इस साल तो लॉकडाउन और कोरोनावायरस के चलते कई त्यौहार बेरंग हो चुके हैं और रक्षा बंधन भी इसी दौरान आया है तो कई भाई-बहन इस त्यौहार पर एक-साथ नहीं रह पाएंगे तो कोई बात नहीं आप आप अपने भाई या बहन को फेसबुक, वॉट्सएप मैसेज और अन्य माध्यमों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं और उनके साथ बिताए गए बचपन को याद कर सकते हैं।
ये त्यौहार इस साल यह 3 अगस्त को मनाया जा रहा है, अगर आपका भाई आपके पास हैं तो बहुत ही बढ़िया नहीं तो आप उनसे दूर हैं तो कई माध्यम से आप याद कर सकती हैं और इन संदेशों और तस्वीरों के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दे सकती हैं ऐसे ही भाई भी दूर रह रही अपनी बहनों को याद कर सकते हैं और उन्हें बधाई दे सकते हैं।
1-आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।
2-आया ये राखी का त्यौहार!!
रक्षाबंधन 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
3-किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
शायरी- मुनव्वर राना
4-रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…!!
5-ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी
अज्ञात
6-कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
-Happy Raksha Bandhan 2020
7-चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको "रक्षाबंधन" का त्योहार!!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
8-बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
मुस्तफ़ा अकबर
9-याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !
Happy Raksha Bandhan 2019
10-प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
11-बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
मुस्तफ़ा अकबर