शिक्षक दिवस पर लगाएं शानदार Status, इन Whatsapp Messages से दें शुभेच्छा

जीवन में गुरु या शिक्षक की भूमिका कितनी अहम है यह हम सब जानते हैं। टीचर्स डे के मौके पर आप इन शुभकामनाओं को अपने गुरु, शिक्षकों को भेज सकते हैं।

Teachers day wishes in hindi |teachers day in hindi,teachers day wishes,टीचर्स डे की बधाई, टीचर्स डे 2021 की शुभकामनाएं , टीचर्स डे की शुभकामनाएं,शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश,बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी,शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।   |  तस्वीर साभार: Times Now
मुख्य बातें
  • हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है
  • भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है
  • दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है

Teachers Day wishe Images and Whatsapp Messages: हर साल 5 सितंबर का दिन गुरु यानी शिक्षक को समर्पित होता है इसलिए देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं और बच्चे इनमें भाग लेते हैं। शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गौर हो कि दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने टीचर, शिक्षक या गुरु को सम्मान के तौर पर ये मैसेज और तस्वीरें भेज सकते है। 

Teachers Day Wishes in Hindi:

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे। हैप्पी टीचर्स डे 2021

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। आपको शिक्षक दिवस  2021 की ढेर सारी शुभकामनाएं।

मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक बधाई!

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूं।

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, 
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।


  
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
  
मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ.
मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और
मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
टीचर्स डे 2021 की शुभकामनाएं । 

अगली खबर