क्या आपने देखा है ट्रेन के शौचालय में चेन से लटका डिब्बा? कलेक्टर साहब के दिमाग में उठा अनोखा सवाल

वायरल
आदित्य साहू
Updated Jul 31, 2022 | 18:18 IST

Hanging Mug in Train Toilet: IAS अधिकारी अवनीश शरण ने ट्रेन के टॉयलेट मग की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पता नहीं यह मग कब मुक्त होगा ज़ंजीर से?’

train
ट्रेन का मग  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • ट्रेन के टॉयलेट में चेन से बंधा होता है मग
  • क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है
  • IAS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर

Hanging Mug in Train Toilet: अगर आपने ट्रेन में सफर किया होगा और ट्रेन का टॉयलेट इस्तेमाल किया होगा तो आपने एक बाद जरूर गौर की होगी। ट्रेन के टॉयलेट में एक डिब्बा होता है। अक्सर वह चेन से बंधा नजर आता है। क्या आपने कभी सोचा है कि टॉयलेट के डिब्बे को चेन से क्यों बांधा जाता है। इसे लेकर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया यूजर्स से एक सवाल पूछा है। उनका यह सवाल सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जमकर शेयर किया जा रहा है।

ट्रेन के टॉयलेट के डिब्बे से रिलेटेड यह सवाल यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हम सबसे पहले आपके पूछते हैं कि क्या आपने सोचा है कि डिब्बे को चेन से क्यों बांधा जाता है? यह सोचने वाली बात है कि क्या कोई टॉयलेट के मग को चुरा ले जाएगा। अगर आप भी यह सोचते हैं कि कोई मग चोरी कर ले जाएगा, इसलिए उसे चेन से बांधा जाता है। जी नहीं, यह बिल्कुल गलत सोच है। कोई भी शख्स टॉयलेट के मग को चोरी नहीं करेगा। दरअसल, मग को इसलिए चेन से बांधा जाता है कि वह इधर-उधर न हो जाए। जिससे लोगों को शौचालय के समय कोई असुविधा न हो।

IAS अधिकारी ने पूछा मजेदार सवाल

IAS अधिकारी अवनीश शरण ने ट्रेन के टॉयलेट मग की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पता नहीं यह मग कब मुक्त होगा ज़ंजीर से?’ IAS अधिकारी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 5300 से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है। ज्यादातर यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। तस्वीर देखने के बाद IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने लिखा, ‘जिस दिन मुक्त होगा उसी दिन गायब भी हो जाएगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कभी मुक्त नहीं होगा क्योंकि ट्रेन हिलने की वजह से यह कमोड में गिर जाएगा।'

अगली खबर