नई दिल्ली: राजस्थान और यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया है, अक्सर बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं क्या आपने जाना कि आकाश से बिजली (Lightning) क्यों गिरती हैं, क्या है इसके पीछे की वजह और कैसे इससे बचें ये जानने की कोशिश करते हैं।
बारिश के मौसम में अक्सर बादलों में बिजली चमकती है और जमीन पर गिरती भी है जो कि अक्सर नुकसानदेह भी होती है कहा जाता है कि अगर आप इसकी चपेट में आ गए तो जान भी जा सकती है नहीं तो बुरी तरह से घायल हो जायेंगे, इससे बचने के लिए कुछ सलाहें दी जाती हैं जिनका पालन अपनी सुरक्षा के लिए करना चाहिए।
बिजली गिरना असल में स्थैतिक ऊर्जा का निकलना होता है जब धरती और बादलों के बीच विद्युत चार्ज बिगड़ जाता है, आसमान में बहुत बड़ा इलेक्ट्रिक स्पार्क है, मीनार, ऊंचे पेड़, घर या इंसान जब पॉजिटिव चार्ज हो जाते हैं तब उससे पॉजिटिव इलेक्ट्रिसिटी निकलकर ऊपर की ओर जाती है, इसे स्ट्रीमर कहते हैं बादल के निचले हिस्से में मौजूद निगेटिव चार्ज स्ट्रीमर की ओर आकर्षित होता है, जिससे बिजली धरती पर गिरती है। यही कारण है कि ऊंची चीजों पर बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है।
आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात के दिनों में गिरती है। इसकी चपेट में वो लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते हैं, पानी के करीब होते हैं या फिर बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होते हैं।
आकाश से बिजली मनुष्य के सिर, गले और कंधों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, दोपहर के वक्त इसके गिरने की संभावना ज्यादा होती है।
वीडियो साभार-DiscoverFact_You Tube