नई दिल्ली: पाकिस्तानी हुंडई की ओर से ‘आजाद कश्मीर’ पर विवादित ट्वीट, फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद कंपनी का सोशल मीडिया में तेजी से विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर #BoycottHyundai ट्रेंड होने के बाद अब भारत की हुंडई ने अपना एक बयान जारी किया है। हालांकि यह बयान ऐसा बयान है जिसमें ना ही कंपनी ने कोई माफी मांगी है और ना ही उन भारतीय यूजर्स को ब्लॉक करने पर कोई माफी माँगी है और न ही पाकिस्तानी हुंडई पर एक्शन लेने की कोई बात कही है।
अपने बयान में कंपनी ने कहा, ' हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार के लिए 25 साल से ज्यादा समय से कमिटेड हैं और राष्ट्रवाद की ठोस भावना के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमें सोशल मीडिया के एक ऐसे पोस्ट से जोड़ा जा रहा है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। यह भारत जैसे महान देश के लिए हमारी सेवा और बेमिसाल कमिटमेंट पर आघात है। किसी भी असंवेदनशील बातचीत के लिए उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और वे इनकी निंदा करते हैं। भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तौर पर, हम देश के साथ-साथ नागरिकों की बेहतरी के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे।'
दरअसल रविवार को हुंडई पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर एक ट्वीट और फेसबुक पोस्ट किया। पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया था। हालांकि वह हैंडल वेरिफाइड नहीं है, लेकिन वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पोस्ट और ट्वीट को लेकर भहुंडई इंडिया सवालों के घेरे में आ गई थी और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते #BoycottHyundai ट्रेंड होने लगा।
आपको बता दें कि हुंडई मोरट इंडिया Maruti Suzuki India के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी भारतीय बाजार में क्रेटा और वेन्यू समेत 12 मॉडल बेचती है। लोग अभी भी कंपनी से सोशल मीडिया पर माफी मांगने की मांग रह हे हैं और तुलना कर बता रहे हैं कि पाकिस्तान औऱ भारत के बाजार में कौन बड़ा है। जहां हुंडई भारत में एक साल में 5 लाख से अधिक गाड़ियां बेचती हैं वहीं पाकिस्तान में यह आंकड़ा 10 हजार से भी कम है।