लाइन में खड़े होने के भी मिलते हैं पैसे? यूं रोजाना 16 हजार कमाकर मालामाल हो रहा शख्‍स

लाइन में खड़े होकर भी भला कोई कमा सकता है क्‍या? लंदन में एक ऐसा ही शख्‍स है, जो दूसरों के लिए लाइन में खड़े होकर रोजाना लगभग 160 पाउंड (भारतीय मुद्रा में करीब16 हजार रुपये) कमाता है।

लाइन में खड़े होने के भी मिलते हैं पैसे? यूं रोजाना 16 हजार कमाकर मालामाल हो रहा शख्‍स
लाइन में खड़े होने के भी मिलते हैं पैसे? यूं रोजाना 16 हजार कमाकर मालामाल हो रहा शख्‍स 

लंदन : दुनियाभर में लोग पैसे कमाने के लिए क्‍या कुछ नहीं करते। ऐसे में जब लोग पैसे कमाने के लिए तमाम तरह के रोजगार की तलाश में हैं, कोई सिर्फ लाइन में खड़े होकर पैसे कमा ले तो यह बात कई लोगों को हैरान कर सकती है। लंदन में फ्रेडी नाम का एक युवक है, जो पैसे कमाने के लिए यह अनूठा तरीका अपनाता है।

युवक ने देखा कि बहुत से बहुत से लोग किसी भी सर्विस के लिए लाइन में खड़े होने से परेशान होते हैं। ऐसे में उसने लोगों को उनकी जगह खड़े होने की पेशकश की और इसके लिए एक निर्धारित शुल्‍क की बात भी उनके समक्ष रखी। उसका यह प्रस्‍ताव कई लोगों को पसंद आया, जो लाइन में कई कारणों से खड़े नहीं होना चाहते।

फ्रेडी ने साइड इनकम के लिए पैसे कमाने के अनोखे तरीके को अपनाया और कतार में खड़े होकर वह रोजाना लगभग 16 हजार रुपये कमा लेता है। वह दूसरों के लिए लाइन में खड़े होते हैं। फ्रेडी लंदन में एक लोकप्रिय 'क्‍यूअर' (दूसरों के लिए लाइन में खड़ा होने वाला) हैं। इसके लिए वह बकायदा फीस लेते हैं।

फ्रेडी एक घंटे लाइन में खड़ा के लिए 20 पाउंड लेते हैं, जो राशि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 2 हजार रुपये होती है। इस तरह से एक दिन में वह लगभग 160 पाउंड (16 हजार रुपये) कमा लेते हैं। वह क्‍यूअर का काम पिछले तीन साल से कर रहे हैं और पेशे से एक हिस्‍टोरिक फिक्‍शन राइटर भी हैं। वह साइड इनकम के लिए यह काम करते हैं।
 

अगली खबर