किस्मत बड़ी चीज है...10 अटेम्प्ट, 6 बार मेन्स, 4 बार इंटरव्यू, UPSC परीक्षा में फिर नहीं मिली कामयाबी

वायरल
आईएएनएस
Updated Jun 01, 2022 | 15:20 IST

यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। परीक्षा में पास होने वाले छात्र काफी खुश हैं। वहीं, एक छात्र ऐसा भी है, जिसे कामयाबी तो नहीं मिली, लेकिन उसका ट्वीट वायरल हो गया।

Kunal Virulkar Disappointment After UPSC Result Declared Tweet Goes to Viral
कुणाल विरुलकर का ट्वीट वायरल  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • UPSC परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छलका कैंडिडेट का दर्द
  • 10 अटेंप्ट, 6 मेन्स, 4 इंटरव्यू देने के बाद भी UPSC में चयन नहीं
  • सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल

यूपीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। रिजल्ट आने के बाद जहां टॉप करने और कामयाब रहने वाले उम्मीदवारों की चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ एक कैंडिटेड भी सुर्खियों में हैं, जिन्हें 10 प्रयासों के बाद भी कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने जब सोशल मीडिया पर दर्द भरी दास्तां बयां की तो कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने हमदर्दी जताई।  

कुणाल विरुलकर इन दिनों चर्चा में हैं और लोग उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं। कुणाल का कहना है कि सिविल सर्विसेज के लिए उन्होंने कुल 10 अटेंप्ट में 6 बार मेन्स और 4 बार इंटरव्यू दिए फिर भी यूपीएससी में उनका चयन नहीं हो सका। अपना दुख जाहिर करते हुए वह कहते हैं कि किस्मत में अब न जाने क्या लिखा है। उनका यह ट्वीट अब यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले छात्रों की कामयाबी की तरह वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट को अब तक 32 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। कई आईएएस अधिकारियों समेत हजारों लोगों ने इस पर कमेंट करके उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें -  सड़क पर टहल रहा था शख्स, अचानक पीछे से मुक्का बरसाने लगा कंगारू, वीडियो देख लगाएंगे ठहाके

कुणाल के लिए लिखते हुए आईपीएस दीपांशु काबरा ने कहा कि चिंता मत करिए कुनाल आपके भाग्य में जरूर कुछ अच्छा और होगा और आप अपने इस जीवन में अवश्य सफल होंगे। दीपांशु ऐसे अकेले अधिकारी नहीं थे जिन्होंने कुणाल के लिए सहानुभूति जताई। एक अन्य आईएएस अधिकारी जितिन यादव ने लिखा, कुणाल आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं और आपके भाग्य में यूपीएससी से भी बेहतर कुछ लिखा गया है।

ये भी पढे़ें -  आखिर कौन सा है ये फल, तस्वीर देख दंग रह गए लोग, क्या आप पहचानते हैं?

आईएएस अधिकारी नितिन यादव ने भी कुणाल से कहा कि आपके पास बेजोड़ क्षमता और दृढ़ता है जीवन में आपको अवश्य ही कामयाबी मिलेगी। यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे युवाओं के लिए भी संदेश जारी किया था जो यह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके। उन्होंने कहा था कि मैं उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये उत्कृष्ट युवा हैं, जो किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

अगली खबर