Swiggy से शख्स ने ऑर्डर किया कॉफी, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने किया ऐसा काम मच गया बवाल

Viral Post: एक शख्स ने स्विगी ऐप से कॉफी बुक किया था। लेकिन, डिलीवरी एजेंट ने शख्स से फोन करके जो कहा उसे सुनकर वो दंग रह गया और अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Man Order Coffee From Swiggy know about what delivery boy did
स्विगी एजेंट ने तो खेल कर दिया... 
मुख्य बातें
  • बेंगुलरु में एक शख्स ने Swiggy से कॉफी ऑर्डर किया था
  • ऑर्डर तैयार होने के बाद डिलीवरी ब्वॉय ने कहा- मैंने 'डुन्जो' कर दिया
  • सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट वायरल

Viral Post: सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल जरूर गरमाया रहता है। कभी किसी तस्वीर पर लोग मजे लते हैं, तो कभी कोई वीडियो छाया रहता है। लेकिन, इन दिनों बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान-परेशान कर दिया है। आलम ये है कि लोग इस मामले पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला...

दरअसल, शख्स ने ऑनलाइन फूड कंपनी  Swiggy ऐप के जरिए CCD से कॉफी ऑर्डर किया था। कंपनी ने ऑर्डर भी ले लिया लेकिन डिलीवर करने वाले एजेंट ने कुछ ऐसा किया, जिससे पूरा माहौल ही बदल गया। शख्स ने इस पूरे मामले को ट्विटर पर शेयर किया है। शख्स का कहना है कि ऑर्डर पैक होने और डिलीवरी के लिए तैयार होने के बाद डिलीवरी पार्टनर ने स्विगी ने उसे उठाया। लेकिन, एजेंट ने खुद डिलीवर करने के बजाया डुन्जो नाम के एक डिलीवरी ऐप से एक एजेंट को बुक किया। इतना ही नहीं एजेंट ने शख्स को कॉल करके कहा कि उसे स्विगी पर पांच स्टार रेटिंग दे दे। डिलीवरी ब्वॉय की बात सुनकर शख्स हक्का बक्का रहा गया। देखिए, शख्स ने क्या ट्वीट किया है...

ये भी पढ़ें -  शादी के मंडप के बदले मंगेतर को महिला ऑफिसर ने पहुंचाया थाने, 7 फेरे से पहले खिलाई हवालत की हवा

डिलीवरी ब्वॉय ने तो कमाल ही कर दिया...

यहां आपको बता दें कि डुन्जो एक लोकल डिलीवरी ऐप है, जो लोगों को आस-पास के डिलीवरी पार्टनर से जोड़ता है। शख्स का कहना है कि मुझे लगता है डिलीवरी ब्वॉय को आने में आलस लग रहा था। तभी तो मुझे फोन करके कहता है कि मैंने डुन्जो कर दिया और प्लीज पांच स्टार रेटिंग दे देना। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस पोस्ट पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ' लगता है शख्स को बेंगलुरु से काफी प्यार है, लेकिन यह तो गजब का मजाक है'। किसी का कहना है कि आजकल डिलीवरी ब्वॉय कुछ अलग ही लेवल का दिमाग लगा रहे हैं।

अगली खबर