नई दिल्ली: कहते हैं कि जानवर बेहद वफादार होते हैं और मरते दम तक वो वफादारी दिखाते हैं वहीं मनुष्यों का पशु-पक्षियों और जानवरों से प्रेम के भी बहुत से किस्से सामने आते रहते हैं, ताजा घटनाक्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक बेजुबान पक्षी की जान बचाने का प्रयास करता दिख रहा है वहीं वो अपने मुंह से सांस देकर भी उसके प्राण बचाने की कोशिश कर रहा है, लोग उसके इसके इस कदम की खुलकर तारीफ कर रहे हैं।
एक पक्षी की जान बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में जिस तरह से एक इंसान घायल कूकाबुरा पक्षी (Kookaburra) को मुंह से सांस देकर बचाने की कोशिश कर रहा है, वो साबित करता है कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है,
लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं, इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी संदीप त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है-
वीडियो में एक कूकाबुरा पक्षी स्विमिंग पूल के पास गिरा हुआ दिख रहा है, जिसे एक शख्स जिंदा करने की कोशिश कर रहा है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक व्यक्ति देखता है एक कूकाबुरा पक्षी को सांस लेने दिक्कत हो रही है, वो एक दीवार से टकराकर गिर गया है।
व्यक्ति से रहा नहीं जाता और वो पक्षी को मुंह से सांस देकर बचाने की कोशिश करता है
उसकी हालत देख इस व्यक्ति से रहा नहीं जाता और वो पक्षी को मुंह से सांस देकर बचाने की कोशिश करता है, कुछ सेकंड तक सीपीआर देने के बाद वो एयर कंप्रेसर का उपयोग करता है, जिसके बाद पक्षी सांस लेने लगता है और अपने पंख खोल देता है जिससे उसमें जान आ जाती है। इस वीडियो को देखकर लोग इंटरनेट पर एक बार फिर इस व्यक्ति का बेजुबानों के लिए प्यार को सलाम कर रहे हैं।