नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक तकनीक को प्रशासन का बेहतरीन जरिया मानते हैं और वह खुद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए देश-दुनिया की छोटी से छोटी घटना पर नजर रखते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर उनकी हाजिर जवाबी भी देखने को मिलती है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह सूय ग्रहण देखने की अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने कहा कि भारतीयों की तरह उनके मन में भी सूर्य ग्रहण देखने का उत्साह था लेकिन आसमान में बादल होने की वजह से वह सूर्य ग्रहण नहीं देख सके। पीएम ने आगे कहा कि हालांकि उन्होंने सूर्य ग्रहण की एक झलक कोझिकोड़ एवं अन्य जगहों पर लाइव स्ट्रीमिंग से देखी।
पीएम ने कहा कि साथ ही इस विषय पर और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उन्होंने विशेषज्ञों से बातचीत की। इस पोस्ट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते पीएम को टैग करते हुए लिखा कि इस तस्वीर पर मीम बन रहे हैं। अपनी तस्वीर पर मीम बनने की यूजर की बात पर पीएम ने अपनी हाजिर जवाबी का परिचय दिया। उन्होंने कहा, 'आपका स्वागत है...आनंद लीजिए।'