New Office Rule: कंपनियां कर्मचारियों को लेकर रोजाना नए-नए निमय बना रही हैं। कई जगहों पर जहां कर्मचारियों को राहत दी जा रही है, तो कुछ जगहों पर नियम लगातार सख्त हो रहे हैं। वहीं, दुनियाभर में इन दिनों फोर डे वर्क वीक कल्चर पर भी जमकर चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में एक अज्ञात वर्कप्लेस का अजीबोगरीब नियम तेजी से वायरल हो रहा है। इसे 'न्यू ऑफिस रूल' का नाम दिया गया है। इस नियम को देखकर लोग काफी हैरान हैं और जमकर इस पर मजे ले रहे हैं।
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है, जिसमें कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इस लेटर में लिखा गया है कि कर्मचारी जितने मिनट ऑफिस में लेट पहुंचेंगे, उन्हें उसके बदले 10 गुना ज्यादा देर तक ओवर टाइम करना होगा। लेटर के अनुसार, अगर कोई कर्मचारी ऑफिस टाइम 10 बजे से 2 मिनट लेट पहुंचता है, तो उसे शाम 6 बजे ऑफिस खत्म होने के बाद 20 मिनट अतिरिक्त काम करना होगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप आधे घंटे ऑफिस लेट पहुंचते हैं, तो आपको कितनी देर अतिरिक्त रुकना होगा। देखें पोस्ट...
ये भी पढ़ें - VIDEO: बीच सड़क गाड़ी को रोककर हाथी ने इस तरह की लूट, वीडियो देख लोग बोले- 'रोड टैक्स ऑफिसर'
नए नियम को देखकर हैरान हुए लोग
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस पोस्ट को '@CleverMonsterCT' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट को अब तक करीब पांच लाख लोग पसंद कर चुके हैं। जबकि, 38 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किए हैं। वहीं, कुछ लोग इस नियम को देखकर हैरान हैं, तो कुछ लोग जमकर मजे लेते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।