क्या आप '2020' का मतलब जानते हैं? नए साल में सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ट्रेंडिंग/वायरल
Updated Jan 01, 2020 | 23:39 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पहली बार 20-20 शब्द का इस्तेमाल साल 1875 में हुआ था। नए साल 2020 की शुरुआत के साथ सोशल मीडिया पर एक खास बहस छिड़ी हुई है।

What '2020' mean
'2020' का मतलब क्या? 

नई दिल्ली: नए साल में दुनिया ने 2020 का स्वागत कर रही है। न्यू ईयर नाइट पर कुछ लोगों ने पूरी रात सेलिब्रेट किया, जबकि कुछ लोगों ने अपने परिवारों के साथ सामान्य साधारण तरीके से नए साल का स्वागत मनाया। सोशल मीडिया हैप्पी न्यू ईयर’ के शुभकामना संदेशों से भरा हुआ है।

हर कोई साल 2020 को लेकर उत्साहित है लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2020 शब्द का क्या अर्थ है? अंग्रेजी के हिसाब से 'ट्वेंटी-ट्वेंटी' एक विशेषण (एडजेक्टिव) है 'मरियम-वेबस्टर शब्दकोश के अनुसार जिसका अर्थ है- सुविधा से सटीक विवेचन, निर्णय या मूल्यांकन'।

ट्वेंटी-ट्वेंटी ’शब्द का एक और अर्थ इंसानी आंख से जुड़ा है। इसका मतलब है 'सामान्य दृश्य क्षमता के मानक को पूरा करना।'

मुहावरा 'ट्वेंटी-ट्वेंटी- हिंडाइट' का अर्थ है- 'पूर्ण ज्ञान और पूरी समझ जो किसी घटना के होने के बाद होती है।'

हालांकि ज्ञात तौर पर ट्वेंटी-ट्वेंटी शब्द का पहला इस्तेमाल 1875 में हुआ था, हालांकि यह इस्तेमाल मानव आंख से जुड़े अर्थ से संबंधित था।

इस बीच, नए दशक की शुरुआत को लेकर सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प बहस चल रही है। कुछ का कहना है कि नया दशक 2020 से शुरू होता है, जबकि दूसरों का तर्क है कि यह 2021 में शुरू होगा।

कई लोग कहते हैं कि दशकों को 1970, 80 और 90 के दशक के रूप में जाना जाता है। और इस तरह, 90 के दशक का मतलब 1990-1999 होगा, जिसमें शून्य से नौ तक की संख्या वाले सालों को गिना जाएगा।

हालांकि, 2021 के साथ खड़े होने वालों का तर्क है कि अन्नो डोमिनी (एडी) प्रणाली 1 वर्ष के साथ शुरू हुई। इस तरह, पहला दशक 1 जनवरी 1 को शुरू हुआ और 31 दिसंबर 10 को खत्म हुआ। इस तर्क के अनुसार, दूसरा दशक शुरू हुआ 1 जनवरी, 11 को औ इसी तरह, 2021 में नया दशक शुरू होगा।

अगली खबर