स्कूल छोड़ने के 40 साल बाद फिर आई पढ़ाई की याद, 58 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा देने पहुंचे विधायक

वायरल
किशोर जोशी
Updated Apr 30, 2022 | 08:04 IST

ओडिशा बोर्ड की 10वीं परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इस बीच 58 साल के विधायक अंगद कन्हार भी शुक्रवार को सैकड़ों छात्रों की तरह मैट्रिक की परीक्षा देने स्कूल पहुंचे।

Odisha 58-year-old BJD MLA Angada Kanhar appears for Class 10th exam 40 years after dropping out of school
58 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा देने पहुंचे विधायक  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • ओडिसा बोर्ड की 10वीं परीक्षा शुक्रवार से हो चुकी हैं शुरू
  • बीजू जनता दल के विधायक अंगद कन्हार भी पहुंचे एग्जाम देने
  • विधायक ने पारवारिक कारणों की वजह से 1978 में पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी थी

फुलबनी (ओडिशा): देश में जब सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत हुई थी तो एक नारा काफी प्रचलित हुआ था, 'पढ़ने की कोई उम्र नहीं, पढ़ने में कोई शर्म नहीं', और इसी नारे को चरितार्थ किया है ओडिशा के एक विधायक ने जिनकी उम्र 58 साल है।  फूलबनी से बीजू जनता दल के विधायक अंगद कन्हार ने 1978 में पारिवारिक कारणों से पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन उन्होंने फिर से पढ़ने की सोची और अब वह अपने बच्चों की उम्र से भी छोटे छात्रों के बीच बैठकर 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं।

1978 में छूट गई थी पढ़ाई

फूलबनी से बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अंगद कन्हार शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में पहले पेपर के लिए उपस्थित हुए। कन्हार अपने दो दोस्तों के साथ रुजंगी हाई स्कूल में अंग्रेजी का पेपर देने पहुंचे तो वहां मौजूद छात्र भी हैरान रह गए। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले, कन्हार ने कहा, 'मैं 1978 में कक्षा 10 में था, लेकिन कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। हाल ही में, मुझे बताया गया कि 50 या उससे अधिक उम्र के कई लोग परीक्षा दे रहे हैं।  इसलिए, मैंने भी बोर्ड परीक्षा में बैठने का फैसला किया। परीक्षा में बैठने या शिक्षित होने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं होती है।'

UP:...1992 में जब लागू हुआ था "नकल अध्यादेश", कल्याण सिंह थे तब सीएम, सख्ती ऐसी कि आज भी आ जाते हैं पसीने

सरपंच ने भी दी परीक्षा

कन्हार अकेले राजनेता नहीं हैं, जो परीक्षा दे रहे हैं। उनके साथ उनका एक दोस्त जो सरपंच है वो भी परीक्षा में शामिल हो रहा है। रुजंगी हाई स्कूल की हेडमास्टर अर्चना बास ने कहा, 'हम अपने केंद्र पर बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहे हैं जो ओपन स्कूल परीक्षा है। यह विशेष परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्हें किसी कारण से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। फूलबनी विधायक सहित हमारे केंद्र में एसआईओएस परीक्षा के लिए 63 छात्र उपस्थित हुए हैं। अंगद कन्हार और उनके एक दोस्त जो सरपंच हैं वो भी परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 10 मई तक खत्म हो जाएगी।' आपको बता दें कि ओडिशा में शुक्रवार से शुरू हुई कक्षा 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा में कुल 5.8 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। 

अगली खबर