गाय की मौत पर 1100 ब्राह्मणों को कराया भोज, चार दिन का शोक, नीमच से सामने आया जानवर से प्यार का अनूठा मामला-Video

Shraadh Ceremony of Cow : मध्य प्रदेश के नीमच के एक गांव में एक गौ प्रेमी ने अनूठी मिसाल पेश की है इस व्यक्ति ने अपनी गाय की मौत होने पर एक परिवार के सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार करवाया।

Shraadh Ceremony of Cow
वेद पाठी ब्राह्मणों से गाय की आत्म शांति के लिए पूजा पाठ करवाकर 1100 से अधिक बाह्मणों का भोज रखा गया 

जानवरों से प्यार करने वाले यूं तो कई लोग आपने देखें होंगे, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं, जोकि उन्हें अपने घर का सदस्य मानते हैं और अपने बच्चों के जैसे ही उनका भी लालन-पालन करते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण नीमच जिले से सामने आया है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां एक परिवार ने गाय की मृत्यु होने पर ना सिर्फ शोक रखा बल्कि भोज का भी आयोजन करवाया। मामला जिले के गांव भादवामाता का है।

Viral Video:रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी 'गाय' पीछे से आ गई 'ट्रेन', फिर जो हुआ कांप जाएगी रूह

यहां रहने वाले वीर गुर्जर बस के संचालक नरेश गुर्जर द्वारा 2008 में खरीदी गई गाय कि छोटी बच्ची (गौरी) का 14 साल तक पालन पोषण कर किया गया । जिसकी बुधवार को वृद्ध एवं बीमार होने के कारण काफी इलाज कराने के बाद भी मृत्यु हो गई ।

जिसको विधि विधान से स्वंय कि निजी जमीन में दफनाने कि अंतिम क्रिया के बाद 4 दिन का शोक रखने के पश्चात गुर्जर द्वारा वेद पाठी ब्राह्मणों से गाय की आत्म शांति के लिए पूजा पाठ करवाकर 1100 से अधिक बाह्मणों का भोज रखा गया। 

अगली खबर