पेट्रोल पंप वाले बोतल में नहीं दे रहे थे तेल, लड़के ने लगाया गजब का जुगाड़; बाइक की टंकी ही खोल लाया

वायरल
आदित्य साहू
Updated Aug 01, 2022 | 08:00 IST

Funny Jugaad Video: युवक ने पेट्रोल लेने के लिए एक गजब की ट्रिक निकाली। वह अपने साइकिल के कैरियर पर बाइक में लगने वाली तेल की टंकी लादकर पहुंच गया और उसमें पेट्रोल की डिमांड कर डाली।

bike
अजब जुगाड़  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पेट्रोल पंप वाले बोतल में नहीं दे रहे थे तेल
  • पेट्रोल लेने के लिए युवक ने लगाया गजब का जुगाड़
  • युवक का जुगाड़ देखकर रह जाएंगे हैरान

Funny Jugaad Video: इन दिनों पेट्रोल पंप वालों ने एक नियम निकाला हुआ है। वह किसी को भी बोतल में तेल नहीं देते हैं। इसके लिए कई पेट्रोल पंप पर चेतावनी भी चस्पा की गई है। जिसमें साफ लिखा गया है कि बोतल में पेट्रोल नहीं मिलेगा। बस फिर क्या था एक लड़के ने पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया। जिसे देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी हैरान रह गए। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग युवक के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक साइकिल से पेट्रोल पंप पहुंचा है। उसे पता था कि पेट्रोल पंप वाले बोतल में पेट्रोल नहीं देंगे। इसलिए वह अपने साइकिल के कैरियर पर ऐसी चीज लेकर गया था, जिसे देखकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों के होश उड़ गए। युवक ने पेट्रोल लेने के लिए एक गजब की ट्रिक निकाली। वह अपने साइकिल के कैरियर पर बाइक में लगने वाली तेल की टंकी लादकर पहुंच गया और उसमें पेट्रोल की डिमांड कर डाली। युवक का जुगाड़ देखकर पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी हैरान ही रह गया। देखें वीडियो-

बाइक की टंकी लेकर पहुंच गया युवक

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि वीडियो कहां का है, लेकिन तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि युवक साइकिल के साथ पेट्रोल पंप पर खड़ा है। वीडियो बनाने वाला शख्स उस पेट्रोल पंप पर चस्पा एक कागज दिखाता है। जिसमें लिखा होता है, 'यहां बोतल में पेट्रोल नहीं मिलेगा।' इसके बाद पेट्रोल पंप वाला कैमरे में युवक को दिखाता है। जिसने अपने साइकिल के पीछे बाइक के तेल का टैंक रखा हुआ था। कई लोगों को बंदे का ये जुगाड़ काफी पसंद आया तो कई लोगों को उसके जुगाड़ पर हंसी भी आई। अब आप ही बताइए कि बंदे के इस जुगाड़ पर आपका क्या कहना है। वीडियो को @Raajeev_Chopra नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा, 'और न दो बोतल में पेट्रोल...' 

अगली खबर