Punjab State Holi Bumper Lottery Result 2022: पंजाब स्टेट डियर होली बंपर लॉटरी के परिणाम आज (शनिवार, 19 मार्च) जारी कर दिए गए हैं। परिणामों की घोषणा शाम 6 बजे की गई। इसमें पहला पुरस्कार 2 करोड़ रुपये का है, जो टिकट संख्या बी 951278 को मिला है। पंजाब राज्य होली बंपर 2022 लॉटरी के टिकट ए और बी श्रृंखला में बेचे गए थे, जिनकी संख्या 700,000 से लेकर 999,999 तक थी। पंजाब राज्य होली बंपर लॉटरी के हर टिकट की कीमत 500 रुपये थी।
पंजाब स्टेट डियर होली बंपर लॉटरी में जहां 2 करोड़ रुपये का फर्स्ट प्राइज है, वहीं छह लाख रुपये के छह सेकेंड प्राइज हैं, जिसकी कुल राशि 36 लाख रुपये हो जाती है। तीसरे पुरस्कार के तौर पर 10,000 रुपये दिए गए हैं और यह 600 विजेताओं को मिला है। इस तरह इसकी कुल राशि 60 लाख रुपये हो जाती है। चौथे पुरस्कार के तौर पर 7,000 रुपये के पुरस्कार भाग्यशाली विजेताओं को दिए जाएंगे और यह पुरस्कार 1,200 विजेताओं को दिए जाते हैं। ऐसे में यह राशि 84 लाख रुपये हो जाती है।
पंजाब स्टेट डियर होली बंपर लॉटरी में पांचवें पुरस्कार के तौर पर 5,000 रुपये की राशि हर विजेता को दी जाती है। यह पुरस्कार राशि 1,800 विजेताओं को दी जानी है और ऐसे में इसकी राशि 90 लाख रुपये हो जाती है। इसके तहत छठा पुरस्कार 3,000 रुपये का होता है, जो 12,000 विजेताओं को दिया जाएगा। ऐसे में इसकी कुल राशि 3.6 करोड़ रुपये हो जाती है। वहीं, सभी पुरस्कारों को मिला दिए जाए तो कुल राशि 8 करोड़ 40 लाख रुपये की हो जाती है। आज विजेताओं के टिकट नंबर का ऐलान किया है। इसके आधार पर विजेता को इनाम की राशि के लिए दावेदारी करनी होगी।