Optical Illusion Photo: सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना कई तरह की तस्वीरें शेयर होती हैं। इनमें कई तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर लोग कन्प्यूज हो जाते हैं। बार-बार देखने के बाद भी उस तस्वीर की सच्चाई समझ में नहीं आती है। ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें ऐसी ही होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी लोगों को सच्चाई समझ में नहीं आती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है, जिसे देखकर लोग चकमा खा गए। क्योंकि, किसी को ये समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर 'पानी की धार' किस ओर बह रही है।
पहली नजर में नदी की इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को सबकुछ नॉर्मल लग रहा है। लेकिन, जैसे ही पानी की धार पर लोगों की नजर जाती है दंग रह जाते हैं। क्योंकि, यूजर्स को ये समझ में नहीं आ रहा है कि नदी किस दिशा में बह रही है। इस गुत्थी को सुलझाने की लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन ये सुलझ नहीं रही है। तस्वीर में आप देख सकते हैं पहाड़ों और झाड़ियों के बीच से एक नदी बह रही है। लोगों से पूछा गया है कि नदी किस दिशा में बह रही है। तो आप भी अपना दिमाग दौड़ाएं और इस सवाल का जवाब दें...
ये भी पढ़ें - VIDEO: ट्रांसजेंडर ने ट्रेन में 'कच्चा बादाम' गाने पर किया ऐसा धांसू डांस, लोगों की खुली रह गई आंखें
इस तस्वीर ने लोगों को कन्फ्यूज किया
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है। तस्वीर शेयर करते हुए लोगों को चैलेंज दिया गया है कि बताएं नदी किस दिशा में बह रही है। लोगों ने जैसे ही इस पर गौर किया दिमाग चकरा गया। क्योंकि, जिस एंगल से आप तस्वीर को देखेंगे नदी की धारा अलग लगती है। कुछ लोगों ने इसका जवाब भी दिया है, लेकिन ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो गए। तो आपको क्या लग रहा है नदी किस दिशा में बह रही है। अपना जवाब हमें कमेंट कर जरूर बताएं। लेकिन, इस तस्वीर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं और इसे ऑप्टिकल इल्यूजन का बेहतरीन उदाहरण बताया जा रहा है।