नई दिल्ली: रोमानिया (Romania) के प्रधान मंत्री लुडोविक ओरबान को अपने ही बनाए कानून को तोड़ने पर जुर्माना अदा करना पड़ा है, दरअसल उनकी स्मोकिंग (Smoking) करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, इन तस्वीरों में लुडोविक ओरबान को मंत्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघ करते हुए भी देखा जा सकता है बताते हैं कि वो वह एक सरकारी बिल्डिंग में धूम्रपान कर रहे थे,जहां उनके साथ लोग मौजूद दिख रहे हैं।
ओरबान ने उस दौरान दौरान अपने चेहरे पर मास्क नहीं पहना है, गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते रोमानिया में स्मोकिंग प्रतिबंधित है साथ ही रोमानिया में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी नियम हैं जिनका पालन नहीं हुआ।
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक ये मौका रोमानिया के प्रधान मंत्री लुडोविक ओरबान के जन्मदिन का था जिसमें उनको बधाई देने लोग पहुंचे थे वहीं पर इन नियमों का उल्लंघन हुआ है।
रोमानिया में 60 दिन का लॉकडाउन 15 मई को हटा दिया गया था, पीएम लुडोविक ने 30 दिनों के अलर्ट की स्थिति का आदेश दिया, जब पब्लिक ट्रांस्पोर्ट और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है वहीं बैठने की सुविधा वाले रेस्टोरेंट्स को कड़ी पाबंदियों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम को 600 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है, उनपर दो किस्म के जुर्माने लगाए हैं, एक कि उन्होंने समारोह में लोगों के बीच मास्क नहीं पहना है और दूसरा लोगों के बीच बैठकर स्मोकिंग करने का, पीएम ओरबान ने कहा कि देश में कानून सबके लिए एक है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने दुनिया में हाहाकार मचा रखा है और कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि मौतों की दर में जरूर कमी आई है, वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है जो इस दिशा में अच्छा संकेत है हालांकि लड़ाई अभी बहुत लंबी है।